दीप जलाओ, कोरोना हराओ। Power Grid से ज्यादा 9pm, 9minute का है jyotish connection

दीप जलाओ, कोरोना हराओ। Power Grid से ज्यादा 9pm, 9minute का है jyotish connection

1490797 views

5763 1437
पॉवर ग्रिड फेल हो जाने की बहस (power grid failure debate on 9pm9minutes) के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को एक बार फिर कोरोना वायरस संकट से निपटने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए आज रविवार रात दीये, मोमबत्ती जलाने की बात याद दिलाई (light lamp, fight corona) है। प्रधानमंत्री ने इस
संबंध में लोगों को याद दिलाते हुए ट्वीट किया, 'रात नौ बजे नौ मिनट ()।'
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को हराने में देश के 'सामूहिक संकल्प' का प्रदर्शन
करने के लिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझाएं और मोमबत्ती, दीये या मोबाइल फोन की
फ्लैश लाइट या टॉर्च जलाएं।
पीएम मोदी की इस अपील को लोग कई तरह से जोड़कर देख रहे हैं। पीएम मोदी का देश की जनता से यह आह्वान ऐसे समय में
जब पूरा विश्व कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है। इसको लेकर सभी अपने-अपने तर्क दे रहे हैं। पीएम मोदी के इस आह्वान का
ज्योतिषिय कनेक्शन यह भी हो सकता है।
विपक्ष के कुछ नेता जरूर ये आशंका जता रहे हैं कि पीएम मोदी के इस आह्वान से बिजली की मांग में जो उतार चढ़ाव होगा उससे
देश की पॉवर ग्रिड को नुकसान हो सकता है। लेकिन विपक्ष की सियासत को छोड़ दें तो पूरा देश इस समय पीएम मोदी और
सरकार के साथ है और उन्हें समर्थन देने के लिए दीप जलाकर मनोबल को बढ़ाएगा। धर्म ग्रंथों में दीप का बड़ा ही महत्व बताया गया
है। दीप में देवताओं का तेज बसता है ऐसे ऋग्वेद में बताया गया है। इसलिए सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए दीप जलाते समय
कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो यह हमेशा फायदेमंद हो सकता है।

#lightlamp #pmmodi #9pm9minutes #ligtdeepfightcorona #powergridfailure #lightlampfightcorona #user_swatantrajain #rajasthanpatrika
view more
You may be like
The video on the site is from youtube, and if there are any infringement or other questions please contact us(wen@ousaa.com), we will remove it within 24 hours.