Seelampur में हिंसा, CAA के विरोध में उद्धव ठाकरे भी छात्रों के समर्थन में आए

Seelampur में हिंसा, CAA के विरोध में उद्धव ठाकरे भी छात्रों के समर्थन में आए

232862 views

2065 304
#Seelampur #CAAProtest #Delhi
#CAA #CitizenshipAct #ProtestAgainstCAB #Jamia #CitizenshipAmendmentAct #CAA2019
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजधानी दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
प्रदर्शन के वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें इलाके के 3 शरारती तत्व भी हैं।
न्यूज चैनलों की खबरों के अनुसार पुलिस ने बताया कि इन 10 लोगों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। गिरफ्तार लोगों में जामिया मिलिया का कोई छात्र शामिल नहीं है। पुलिस ने यह कार्रवाई सामने आए हिंसा वीडियो फुटेज के आधार पर की है।
पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज में ये लोग पत्थरबाजी करते और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाई दिए हैं। वीडियो फुटेज में ये शरारती तत्व कुछ जगहों पर आगजनी भी करते हुए दिखाई दिए हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार इस मामले में और गिरफ्तारियों भी होंगी।
सोमवार को भी हुए हिंसक प्रदर्शन : दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में पुलिस
कार्रवाई और विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ सोमवार को देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शन का समर्थन नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी करते नजर आए। कहीं-कहीं ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे, तो कहीं इसने हिंसक रूप ले लिया।
view more
You may be like
The video on the site is from youtube, and if there are any infringement or other questions please contact us(wen@ousaa.com), we will remove it within 24 hours.